: पलामू में नक्सली अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA का छापा
विभिन्न विभागों का लिया जायजा
[caption id="attachment_660687" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> रिम्स के नए प्रभारी निदेशक डॉ आरके गुप्ता विभागों का जायजा लेते हुए[/caption] वहीं रिम्स का प्रभारी निदेशक बनने के बाद डॉ आरके गुप्ता अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओपीडी कॉम्प्लेक्स, ब्लड बैंक और अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. स्टाफ और मरीजों से कमियों के विषय में जानकारी ली और व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही. निरीक्षण के दौरान रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ और चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी भी उनके साथ थे. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-people-of-manipur-protest-outside-amit-shahs-house-demand-to-meet-home-minister/">दिल्ली
: अमित शाह के घर के बाहर मणिपुर के लोगों का प्रदर्शन, गृह मंत्री से मिलने की मांग [wpse_comments_template]