Search

डॉ. संजय कुमार बने न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष

Ranchi : Curesta Health के मैनेजिंग डायरेक्टर और वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. संजय कुमार को Neurotrauma Society of India का अध्यक्ष चुना गया है. यह सम्मान पाने वाले वह पूर्वी भारत के पहले न्यूरोसर्जन हैं. इस उपलब्धि पर Curesta Health की टीम ने उन्हें बधाई दी और केक काटकर खुशी जाहिर की.

 

इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह झारखंड खासकर रांची में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को मजबूत करने और नई चिकित्सा तकनीकों को लाने की दिशा में काम करेंगे.डॉ. संजय ने यह भी कहा कि Curesta Health का उद्देश्य मरीजों को कम खर्च में बेहतर और आधुनिक इलाज उपलब्ध कराना है. उनका यह कदम झारखंड के हेल्थकेयर सेक्टर को नई दिशा देने में सहायक साबित हो सकता है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp