- 1972 ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता थे
- स्पोर्ट्स मेडिसिन में भी निभाई अहम भूमिका
Lagatar Desk : भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1972 ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता डॉ. वेस पेस का गुरुवार सुबह निधन हो गया. 80 वर्षीय वेस पेस पार्किंसंस रोग से पीड़ित थे और बीते मंगलवार को उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
डॉ. वेस पेस न केवल एक उत्कृष्ट हॉकी खिलाड़ी थे, बल्कि उनका जीवन भारतीय खेल जगत को समर्पित रहा. वे भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता भी थे. डॉ. वेस पेस के निधन से भारतीय खेल जगत में शोक की लहर है.
Dr Vece Paes, member of bronze-winning Indian hockey team at 1972 Olympics and father of tennis player Leander Paes dies at 80 years of age. pic.twitter.com/SJLmFIKUq4
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025
मल्टी-स्पोर्ट्स आइकन रहे वेस पेस
मूल रूप से हॉकी मिडफील्डर के रूप में पहचान बनाने वाले वेस पेस ने फुटबॉल, क्रिकेट और रग्बी जैसे खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई. वे 1996 से 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भी रहे.
स्पोर्ट्स मेडिसिन में भी रहा अहम योगदान
खिलाड़ी के साथ-साथ डॉ. वेस पेस ने स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर के तौर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई. वे एशियाई क्रिकेट परिषद, बीसीसीआई और भारतीय डेविस कप टीम के साथ मेडिकल कंसल्टेंट के रूप में जुड़े रहे. उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से कई खिलाड़ियों को करियर की शुरुआत करने और फिटनेस बनाए रखने में मदद मिली.
भारतीय खेलों को दी अमिट छाप
वेस पेस का जीवन भारतीय खेल संस्कृति की एक प्रेरणादायक मिसाल रहा. उन्होंने न केवल देश के लिए पदक जीते, बल्कि भारतीयों खेलों में अपनी एक अमिट छाप छोट गए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment