Search

ड्रैगन की चाल, इधर बातचीत, उधर पैंगोंग झील के पास चीनी सेना ने किया युद्धाभ्यास, वीडियो सामने आया

NewDelhi : चीन बॉर्डर से एक चिंताजनक खबर आयी है. चीन की सेना तनाव का केंद्र रहे पैगोंग झील के पास सैन्य अभ्यास कर रही है. इसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि एक तरफ भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) पर जारी तनाव कम करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ चीन नापाक हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा है. चीन की सेना ने तनाव का केंद्र रहे पैगोंग झील के पास सैन्य अभ्यास किया है. चीनी सेना के अभ्यास का वीडियो भारत के साथ सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत के बाद सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान पैंगोंग झील के पास युद्धाभ्यास कर रहे हैं. चीनी सेना के हेलीकॉप्टर्स पैंगोंग झील ऊपर उड़ान भर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : अरुणाचल">https://lagatar.in/arunachal-pradesh-19-workers-engaged-in-construction-work-on-china-border-killed-feared-drowning-in-kumi-river/">अरुणाचल

प्रदेश : चीन बॉर्डर पर निर्माण कार्य में लगे 19 मजदूरों की मौत, कुमी नदी में डूबने की आशंका

वीडियो दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत के बाद जारी किया गया

वीडियो हाल ही का करार दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार चीन की सेना ने हाल ही में पैंगोंग झील के पास सैन्य अभ्यास किया. इसका वीडियो दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत के बाद जारी किया गया. जान लें कि लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके में भारत और चीन के बीच तनातनी कम करने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. दो दिन पूर्व ही दोनों देशों के बीच मोल्दो में कमांडर स्तर की बातचीत हुई है. दोनों देशों की सेना के बीच अब तक 16 दौर की कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : अलर्ट,">https://lagatar.in/alert-a-huge-solar-flame-will-hit-the-earth-today-radio-satellite-and-gps-will-be-turned-off/">अलर्ट,

आज पृथ्वी से टकरायेगी विशाल सौर ज्वाला! बंद हो जायेंगे रेडियो, सेटेलाइट और जीपीएस

12 घंटे तक चली मैराथन बैठक का नतीजा सिफर रहा

कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच 12 घंटे तक चली मैराथन बैठक का नतीजा सिफर रहा. बैठक में गतिरोध कम करने के लिए कोई नतीजा नहीं निकला. हालांकि, बैठक के बाद दोनों देशों की सेना की ओर से साझा बयान जारी किया गया जिसमें बातचीत जारी रखने की बात कही गयी. साझा बयान के अनुसार कुछ मुद्दों पर अब भी गतिरोध हैं जिन्हें सुलझाया जाना बाकी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp