Ranchi : राजधानी रांची में अब सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश की नामी कोचिंग संस्था दृष्टि IAS ने रांची में अपना नया सेंटर खोल दिया है. ये सेंटर लालपुर में खुला है. इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी.
संस्थान की नई इमारत चार मंजिला है, जिसमें 4 से 5 अत्याधुनिक क्लासरूम बनाए गए हैं. इन क्लासरूम्स की क्षमता न्यूनतम 50 छात्रों से लेकर अधिकतम 250 छात्रों तक की होगी. सभी कक्षाओं को हाई-टेक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीक के साथ पढ़ाई का बेहतर माहौल मिलेगा.
संस्थान की खास बात यह है कि यहां पढ़ाने वाले शिक्षक सीधे दिल्ली से आएंगे. अब तक झारखंड के छात्रों को UPSC, BPSC और JPSC की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब वे अपने ही राज्य की राजधानी रांची में रहकर उच्च स्तरीय तैयारी कर सकेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment