Search

एयर इंडिया के विमान में नशे में धुत शख्‍स ने महिला पर किया पेशाब, पीड़िता ने चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को लिखा पत्र

Mumbai : एयर इंडिया के विमान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. जहां बिजनेस क्‍लास में न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली की यात्रा कर रही एक महिला पर नशे में धुत शख्स ने पेशाब कर दिया. जिसकी शिकायत महिला ने कैबिन क्रू मेंबर्स से की. महिला ने आरोप लगाया कि नशे में धुत शख्‍स पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. दिल्ली में जब विमान लैंड किया तो आरोपी को यूं ही जाने दिया गया. जिसके बाद इस मामले की शिकायत पीड़िता ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर दिया. इसके बाद एयर इंडिया की ओर से इस मामले की छानबीन शुरू की गई. इसे भी पढ़ें - रीजीजू">https://lagatar.in/rijiju-lays-foundation-stone-of-dalai-lama-center-for-tibetan-and-indian-ancient-wisdom-at-bodh-gaya/">रीजीजू

ने बोधगया में दलाई लामा सेंटर फॉर तिब्बतन एंड इंडियन एंशियंट विजडम की नींव रखी

क्रू मेंबर कठिन परिस्थिति से निपटने के प्रति सजग नहीं थे

पीड़िता ने पत्र में लिखा कि एयरलाइन की ओर से उनकी सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित नहीं किया गया. क्रू मेंबर बेहद ही संवेदनशील और कठिन परिस्थिति से ठीक से निपटने के प्रति सजग नहीं थे. जिसके कारण उससे काफी तकलीफ हुई है. महिला ने बताया कि लंच के बाद लाइट स्विच ऑफ कर दी गई थी. इसके कुछ देर बाद ही नशे में धुत एक यात्री मेरी सीट के पास आया और मुझपर पेशाब कर दिया. पेशाब करने के बाद वह यात्री मेरी सीट के पास ही खड़ा रहा. पास बैठे एक यात्री ने जब उसे वहां से जाने के लिए कहा जब वह वहां से हटा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 में हुई थी. जब विमान न्‍यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्‍ली के लिए रवाना हुई थी. इसे भी पढ़ें - छपरा">https://lagatar.in/cid-will-investigate-the-deaths-in-chhapra-spurious-liquor-case-bjp-raised-the-question/">छपरा

जहरीली शराब कांड में हुई मौतों की जांच करेगी CID, बीजेपी ने उठाया सवाल

एयर होस्‍टेस आई और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गई

महिला यात्री ने कहा कि इस घटना में कपड़े, बैग, जूते आदि पेशाब में पूरी तरह से भीग गये. जब उन्‍होंने इसकी शिकायत की तो एक एयर होस्‍टेस आई और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गई. केबिन क्रू के सदस्‍यों ने बाद में उन्‍हें एक जोड़ी पायजामा और डिस्‍पोजेबल चप्‍पल दिया, ताकि वे इनका इस्‍तेमाल कर सकें. महिला यात्री ने बताया कि वो घटना के बाद अपनी सीट पर बैठना नहीं चाहती थी. जिसके बाद उन्‍हें दूसरी सीट मुहैया कराई गई जहां वह तकरीबन 1 घंटे तक बैठीं. 1 घंटे के बाद जब वो दोबारा अपनी सीट पर वापस लौटीं तो वहां से पेशाब की दुर्गंध आ रही थी. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/problems-of-rims-patients-increased-security-guard-trolley-man-went-on-strike/">रिम्स

के मरीजों की बढ़ी परेशानी, सुरक्षाकर्मी-ट्रॉली मैन ने किया हड़ताल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp