Search

DSO ने गोमिया FCI गोदाम का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

PDS दुकान का भी किया निरीक्षण

 Bermo: जिला आपूर्ति विभाग के आपूर्ति पदाधिकारी रोशन लाल शाह ने सोमवार को गोमिया प्रखंड में FCI गोदाम का औचक निरीक्षण किया. दरअसल मजदूरों के अभाव में गोदाम में पिछले पांच दिनों से ट्रक से खाद्य सामाग्री को उतारा नहीं जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर वे गोदाम पहुंचे.

ट्रक से अनाज अनलोड करने का निर्देश

पदाधिकारी ने सहायक गोदाम मैनेजर राजीव रंजन को निर्देश दिया कि हर हाल में ट्रक से खाद्य सामाग्री को अनलोड कर शीध्र ही डीलर को भेजा जाय. ताकि संकट के इस काल में उपभोक्ताओं को अनाज मुहैया कराया जा सके. कहा कि एक ट्रक में लदे अनाज को खाली करने मे करीब बीस मजदूर की जरूरत होती है. यहां 6 ट्रक अनाज को खाली करने के लिए 120 मजदूर की आवश्यकता है. मौजूदा समय मे मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं. लिहाजा ट्रक से अनाज को समय पर खाली नही किया जा सका है.

राशन वितरण की जानकारी ली

पदाधिकारी ने आदेश दिया कि एफसीआई के संवेदक से संपर्क कर शीघ्र ही खाद्य सामाग्री को अनलोड किया जाय. साथ ही गोदाम की सफाई का भी निर्देश दिया ताकि चूहों से खाद्य सामाग्री को बचाया जा सके. इसके बाद DSO ने प्रखंड के बेलाटांड गांव में एक पीडीएस का दुकान का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीडीस दुकानदार सोहन रविदास से निर्धारित मात्रा में राशन वितरण करने को कहा. वहां मौजूद उपभोक्ताओं से भी उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp