alt="बिहार की बबली कांस्टेबल से सीधे बनी DSP" width="600" height="375" /> बिहार की बबली कांस्टेबल से सीधे बनी DSP[/caption] 2015 में कांस्टेबल के रूप में शुरू की थी नौकरी बता दें कि बबली ने बीए तक की पढ़ाई की है. साल 2015 में पुलिस कांस्टेबल के रूप में नौकरी ज्वाइन की. हाल में उनकी तैनाती बेगूसराय जिले में पुलिस लाइन में थी. BPSC क्लियर करने के बाद अब वो डीएसपी की ट्रेनिंग पर जाने वाली हैं. बबली की सफलता पर बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने उन्हें सम्मानित किया. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला बल की होनहार सिपाही ने ड्यूटी के बाद समय निकाल कर ना सिर्फ अपना सपना साकार किया है, बल्कि वह सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है. आर्थिक तंगी के कारण ज्वाइन की कांस्टेबल की ड्यूटी बबली ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. इस वजह से साल 2015 में कांस्टेबल की नौकरी ज्वाइन की थी. नौकरी के साथ पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. मेंस एग्जाम क्लियर नहीं हो पा रहा था. इस बार मेंस की तैयारी के लिए पटना गई. वहीं रहकर तैयारी शुरू की. इसमें घरवालों का भी पूरा सहयोग रहा. खुद की मेहनत और परिवार के सहयोग से यह सफलता मिली है. एग्जाम क्लियर कर बहुत अच्छा लग रहा है. मेंस परीक्षा के दौरान बबली गर्भवती थी. मगर उसने तैयारी नहीं छोड़ी और मेहनत रंग लाई. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-congress-can-call-the-three-mlas-trapped-in-the-cash-scandal-to-ranchi-upa-mlas-will-meet-again-tonight-banna-gupta/">BIG
BREAKING : कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को रांची बुला सकती है कांग्रेस! आज शाम फिर होगी यूपीए विधायकों की बैठक- बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template]

Leave a Comment