Saurav Singh
Ranchi : झारखंड पुलिस सेवा के डीएसपी को जल्द ही आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. इसको लेकर गृह विभाग के द्वारा बीते 29 अगस्त को यूपीएससी को प्रोन्नति पाने वाले डीएसपी का नाम भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यूपीएससी के द्वारा अगले सप्ताह स्क्रूटनी किया जायेगा, फिर बोर्ड का गठन किया जायेगा. जिसके बाद डीएसपी को आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. पढ़ें - शिवसेना">https://lagatar.in/whose-shiv-sena-shindes-or-thackerays-faction-supreme-court-hearing-next-date-27-september/">शिवसेना
किसकी, शिंदे की या ठाकरे गुट की? सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, अगली तारीख 27 सितंबर
किसकी, शिंदे की या ठाकरे गुट की? सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, अगली तारीख 27 सितंबर
इसे भी पढ़ें - 25">https://lagatar.in/opposition-parties-will-unite-in-haryana-on-september-25-mamta-banerjee-will-join-nitish-in-the-rally/">25
सितंबर को हरियाणा में एकजुट होगी विपक्षी पार्टियां, रैली में नीतीश के साथ शामिल होंगी ममता बनर्जी!
सितंबर को हरियाणा में एकजुट होगी विपक्षी पार्टियां, रैली में नीतीश के साथ शामिल होंगी ममता बनर्जी!
29 डीएसपी को ही पाया गया प्रोन्नति योग्य
यूपीएससी की गाइडलाइंस है कि जितनी रिक्ति होती है,उसके तीन गुना अधिक नाम यूपीएससी को भेजे जाते हैं. रिक्तियां 25 है तो नियमत: 75 नाम यूपीएससी को भेजे जाने चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने सभी मानकों के अनुसार सिर्फ 29 डीएसपी को ही प्रोन्नति योग्य पाया है, जिनकी सूची तैयार की गई है.
इसे भी पढ़ें - जस्टिन">https://lagatar.in/justin-biebers-health-deteriorated-world-tour-canceled-program-was-in-delhi-on-october-18/">जस्टिन
बीबर की तबियत बिगड़ी, वर्ल्ड टूर किया कैंसिल, 18 अक्टूबर को दिल्ली में था परफॉर्मेंस
बीबर की तबियत बिगड़ी, वर्ल्ड टूर किया कैंसिल, 18 अक्टूबर को दिल्ली में था परफॉर्मेंस
इन डीएसपी के नाम यूपीएससी को भेजी गयी
सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, डा. कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार और रोशन गुड़िया शामिल है.
इसे भी पढ़ें - कर्मचारियों">https://lagatar.in/appointment-of-heirs-after-retirement-of-employees-unconstitutional-supreme-court/">कर्मचारियों
के रिटायर होने के बाद उनके वारिसों की नियुक्ति असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट
के रिटायर होने के बाद उनके वारिसों की नियुक्ति असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट
सरकार योग्य डीएसपी की सूची पिछले पांच साल से नहीं भेज पा रही थी
यूपीएससी से लगातार पत्राचार के बावजूद आइपीएस में प्रोन्नति के लिए झारखंड सरकार अपने योग्य डीएसपी की सूची पिछले पांच साल से नहीं भेज पा रही थी. उत्तराखंड, हिमाचल व हरियाणा जैसे राज्य 2020 तक का बैकलाग भर चुके हैं, जबकि झारखंड में वर्ष 2016 के बाद 42 डीएसपी को योग्य रहते हुए भी उन्हें आइपीएस में प्रोन्नति नहीं मिली है. साल 2016 में सिर्फ एक ही डीएसपी आनंद प्रकाश को आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी.
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-in-the-grip-of-drought-the-central-state-government-should-give-immediate-relief-package-mahasabha/">झारखंड
सुखाड़ की चपेट में, केंद्र-राज्य सरकार दे तुरंत राहत पैकेज : महासभा
सुखाड़ की चपेट में, केंद्र-राज्य सरकार दे तुरंत राहत पैकेज : महासभा
[wpse_comments_template]

Leave a Comment