Search

DSPMU ने स्टूडेंट इलेक्शन के रूप में लिया फी, लेकिन अबतक चुनाव की घोषणा नहीं

Ranchi : डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय(DSPMU) में बीते पांच वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाया है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 2026 में चुनाव कराए जाने की उम्मीद जताई है, लेकिन अब तक चुनाव की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने वाली विभिन्न छात्र संगठनों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. छात्र संगठनों ने कहा कि वर्ष 2018-19 के बाद से विश्वविद्यालय में एक बार भी छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ है.

 

बावजूद इसके स्कूल प्रशासन प्रत्येक विद्यार्थियों से 70 रूपया स्टूडेंट इलेक्शन के रूप में करीब 15000 छात्रों से फी के रूप में ले चुका है. चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं हुई है. छात्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस संबंध में आइसा जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं की गई है,लेकिन तैयारी जोर शोर से चल ही है.


चुनाव नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी का समना करना पड़ता है. हर साल कॉलेज फी के रूप में 15000 विद्यार्थियों से 10 लाख रुपए लिए जा चुके हैं. बावजूद इसके चुनाव नहीं हो पा रहा है.


छात्रसंघ के अभाव में विद्यार्थियों को कॉलेज की गतिविधियों, अधिकारों और समस्याओं को उठाने के मंच की जानकारी नहीं मिल रही है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp