Search

डीएसपीएमयू के सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन, वेस्टर्न वोकल और कठपुतली नाच ने मोहा मन

Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का रविवार दूसरे दिन समापन हो गया. दूसरे दिन के कार्यक्रम में वेस्टर्न वोकल और कठपुतली नाच की प्रस्तुति आयोजित की गई. इन दोनों कार्यक्रमों की टीम दिल्ली से आई हुई थी. दूसरे दिन के पहले सेशन के कार्यक्रम में वेस्टर्न वोकल कार्यक्रम हुआ, जिसमें दिल्ली से गायक कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं दूसरे सेशन के कार्यक्रम में कठपुतली के कलाकारों ने मन मोहा. कठपुतली दादू पांडुकाजी की कथा पर आधारित थी. मालूम हो कि भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय और मैंका के सहयोग से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग आर्ट और आइक्यूएसी सेल द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसे भी पढ़ें : लगातार.इन">https://lagatar.in/saajan-in-and-shubham-sandesh-organize-sawan-mahotsav-khushi-kumari-miss-and-sarita-demta-mrs-sawan-queen/">लगातार.इन

और शुभम संदेश ने सावन महोत्सव का किया आयोजन, खुशी कुमारी मिस और सरिता डेमता मिसेज सावन क्वीन बनीं (देखें तस्वीरें)
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp