Search

डीटीओ ने चलाया जांच अभ‍ियान, 24 वाहनों से वसूले 4 लाख

Ranchi : 22 अक्टूबर शनि‍वार को रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने रातू, नगड़ी, दलादली चौक, पुंदाग, पंडरा, रिंग रोड, पिठोरिया क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया. सुबह 06ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक वाहनों की जांच की गई. इस दौरान टैक्स डिफॉल्टर, ओवरलोडेड, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, झारखंड राज्य से बाहर निबंधित वाहनों पर जांच के बाद जुर्माना लगाया गया.

135 वाहनों की हुई जांच, 24 वाहनों से वसूला गया 407950 रुपये का जुर्माना

कुल 135 वाहनों की जांच की गई. कार्यालय के कर्मियों ने बारी से वाहनों के दस्तावेजों की जांच की. 135 में कुल 24 वाहनों ज‍िसमें मालवाहक और हाइवा शाम‍िल है से 407950 रुपये जुर्माना वसूला गया.

07 वाहनों को किया गया जब्त

जांच के दौरान 07 वाहनों को जब्त किया गया. चार वाहनों को जब्त कर पुंदाग, दो को पंडरा और एक वाहन को नगड़ी थाना में रखा गया है. इसे भी पढ़ें :  रांची">https://lagatar.in/ranchi-6-state-tax-joint-commissioner-got-promotion-notification-issued/">रांची

: 6 राज्य कर संयुक्त आयुक्त को मिली प्रोन्नति, अधिसूचना जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp