135 वाहनों की हुई जांच, 24 वाहनों से वसूला गया 407950 रुपये का जुर्माना
कुल 135 वाहनों की जांच की गई. कार्यालय के कर्मियों ने बारी से वाहनों के दस्तावेजों की जांच की. 135 में कुल 24 वाहनों जिसमें मालवाहक और हाइवा शामिल है से 407950 रुपये जुर्माना वसूला गया.07 वाहनों को किया गया जब्त
जांच के दौरान 07 वाहनों को जब्त किया गया. चार वाहनों को जब्त कर पुंदाग, दो को पंडरा और एक वाहन को नगड़ी थाना में रखा गया है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-6-state-tax-joint-commissioner-got-promotion-notification-issued/">रांची: 6 राज्य कर संयुक्त आयुक्त को मिली प्रोन्नति, अधिसूचना जारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment