Search

दुबई में बैठे अपराधी प्रिंस खान की जमशेदपुर में बढ़ी सक्रियता, रंगदारी के लिए सुजीत सिन्हा गिरोह से मिलाया हाथ

Ranchi/Jamsedpur :  दुबई में बैठकर अपना आपराधिक गिरोह चलाने वाले प्रिंस खान की सक्रियता अब जमशेदपुर में भी बढ़ती जा रही है, जिसने पूरे क्षेत्र के कारोबारियों में दहशत फैला दी है.

 

हाल ही में,  प्रिंस खान के नाम पर जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित भुइयांडीह निवासी कारोबारी हरेराम सिंह के घर के बाहर हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस वारदात के पीछे गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला का हाथ होने का आरोप है.

 

दशरथ शुक्ला पर आरोप है कि वह रांची, जमशेदपुर और धनबाद के कारोबारियों से कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी (लेवी) की मांग कर रहा है. उस पर जमशेदपुर में राहुल झाबड़ा पर फायरिंग करने का भी आरोप है.

 

लेवी वसूली के लिए प्रिंस खान व सुजीत सिन्हा गिरोह ने मिलाया हाथ

संगठित अपराध पर रांची पुलिस की गहन जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित पुलिस टीम की जांच में सामने आया है कि रांची में कारोबारियों को धमकाने और उनसे लेवी वसूलने के लिए अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के गिरोह ने आपस में गठबंधन कर लिया है.

 

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लाए जा रहे हथियार

रांची पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि अपराध में इस्तेमाल होने वाले हथियार और गोलियां पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये मोगा (पंजाब) के रास्ते भारत लाए जा रहे हैं.

 

इन हथियारों का इस्तेमाल रांची समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों और व्यवसायियों के बीच डर फैलाकर उनसे रंगदारी वसूलने के लिए किया जा रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp