Ranchi : रेलवे ने कई मार्गों पर निर्माण और तकनीकी काम चलने की वजह से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. इसको लेकर रांची रेल मंडल ने यात्रियों को पहले ही जानकारी दे दी है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो.
हटिया–एरणाकुलम एक्सप्रेस देर से का समय बदला
दक्षिण मध्य रेलवे के नर्सिपटनम रोड और गुल्लिपाडु स्टेशनों के बीच पुल निर्माण का काम चल रहा है. इस कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इस कारण हटिया–एरणाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22837) 24 नवंबर को हटिया से 2 घंटे 40 मिनट देर से चलेगी.
धनबाद–अल्लाप्पुझा एक्सप्रेस भी देरी से चलेगी
दक्षिण मध्य रेलवे के नर्सिपटनम रोड और गुल्लिपाडु स्टेशनों के बीच पुल निर्माण का काम चल रहा है. उसी काम की वजह से धनबाद–अल्लाप्पुझा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13351) को 24 नवंबर को अपने तय समय से 3 घंटे देर से धनबाद से प्रस्थान करेगी.
आसनसोल–हटिया एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द
पूर्व मध्य रेलवे के कोडरमा–हजारीबाग रेलखंड में नए स्टेशन कथीतिया को शुरू किए जाने का काम चल रहा है. इसी कारण रांची रेल मंडल की दो महत्वपूर्ण ट्रेनें कुछ तारीखों पर रद्द रहेंगी.
- - आसनसोल–हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13513) : 22, 23 और 24 नवंबर को रद्द रहेगी.
- - हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13514) : 22, 23 और 24 नवंबर को नहीं चलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment