Mandar : मांडर प्रखंड के टांगरबसली-पचपदा मुख्य पथ पर स्थित बीरगोड़ा नदी में बन रहा पुल एक बार फिर चर्चा में है. बुधवार रात से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी पर अस्थायी रूप से बनाया गया डायवर्सन बह गया, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.
10 से 15 कि.मी. का अतिरिक्त रास्ता तय करने को मजबूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पचपदा, तुतलो नवाटांड़, सरवा, डुमरी सहित कई गांवों के लोग अब मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 10 से 15 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करने को मजबूर हैं. इससे न केवल लोगों को दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल हो रही है, बल्कि बीमारों, छात्रों और दैनिक मजदूरी पर निर्भर लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डायवर्सन की त्वरित मरम्मत करने की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि डायवर्सन की त्वरित मरम्मत की जाए और वर्षों से लंबित पुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में इसी तरह की समस्या होती है और जब तक पुल निर्माण नहीं होता, तब तक यह परेशानी बनी रहेगी.
Leave a Comment