Search

जगन्नाथपुर रथ मेला: निगम ने दी सफाई व सुविधाओं को लेकर जिम्मेदारियां, तैयारियां जोरों पर

Ranchi : हर साल की तरह इस बार भी ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला का आयोजन 27 जून से 5 जुलाई 2025 तक होगा. इस अवसर पर रांची नगर निगम ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता, पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्वच्छता शाखा की ओर से आदेश जारी कर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

 

 

 

क्या रहेंगे प्रमुख इंतज़ाम?

 

 सफाई व्यवस्था दो शिफ्ट में

 

27 जून से 5 जुलाई तक मेला परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई कार्य दो पालियों में होगा:

 

पहली पाली: सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक

 

दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक

 

इसमें नियमित झाड़ू लगाना, कचरा उठाव, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का काम किया जाएगा.

 

26 जून से होंगी विशेष व्यवस्थाएं 

 

मेला परिसर में 26 जून से अस्थाई जल टैंक, मोबाइल टॉयलेट और चलंत शौचालय लगाए जाएंगे.

 

मेला से एक दिन पहले विशेष सफाई अभियान

 

26 जून को विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सघन सफाई और स्वच्छता संबंधी कार्य पूरे दिन किए जाएंगे.सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि मेला क्षेत्र पूरी तरह से साफ-सुथरा और सुविधाजनक बना रहे. इनके अलावा M/s Swachhata Corporation को भी साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने को कहा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp