Search

लातेहार :  दो साइबर अपराधी देवघर से गिरफ्तार

Latehar :  पुलिस की साइबर सेल ने दो साइबर अपराधियों को देवघर से गिरफ्तार किया है. उन पर एक महिला से सुखाड़ राहत योजना के तहत ट्रैक्‍टर दिलाने के नाम पर दो लाख 37 हजार 600 रूपये ठगी करने का आरोप है. गिरफ्तार अपराधियों में कांग्रेस कुमार ( 24) व साउल अंसारी (26) का नाम शामिल है

 

 

 

सुखाड़ राहत योजना के तहत ट्रैक्‍टर दिलाने के नाम पर की ठगी

 

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्‍यालय) सह साइबर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि इंद्रमुनी उरांव नाम की महिला ने 6 मई को साइबर थाना, लातेहार में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने जांच के क्रम में सुराग मिलने पर देवघर (मोहनपुर थाना क्षेत्र) में छापेमारी की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

 

 गिरफ्तार अपराधियों के पास ये सामान बरामद

 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मोबाइल, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं. छापेमारी अभियान में साइबर थाना के पिंटू कुमार, आरक्षी सुरेश कुमार सिंह व विरेंद्र पासवान शामिल थे.

Follow us on WhatsApp