Search

चांडिल : चलती ट्रक में लगी आग, धू-धूकर जला लाखों का रंग

Dilip Kumar

 

Chandil :  चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ामटांड़ चौक के पास शुक्रवार को एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. यह घटना टाटा-रांची एनएच 33 के पास घटी है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा ट्रक धू-धूकर जलने लगा. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. 

 

 

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में रंग (पेंट) लदा हुआ था, जो रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक धू-धूकर जलने लगा. हालांकि, चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक को किनारे लगाया और कूदकर अपनी जान बचा ली. 

 

जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, जल गया सारा सामान

ट्रक को जलता देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल चौका थाना पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी. लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन केबिन में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक में लदा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Follow us on WhatsApp