Search

रेलकर्मियों की सतर्कता से मालगाड़ी से उठते धुएं पर काबू पाया गया

Koderma: रेलकर्मियों की सतर्कता के कारण शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. कोयला लोड मालगाड़ी के वैगन में धुवां उठते देखा गया. रेलकर्मियों ने इसे देख लिया. इसके बाद जल्द ही अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और वैगन में अंदर सुलगते कोयले को बुझा दिया. इसे भी पढ़ें-रोजगार">https://lagatar.in/bjp-picket-on-maithon-toll-plaza-for-employment-and-concession/36691/">रोजगार

और रियायत को लेकर बीजेपी का मैथन टोल प्लाजा पर धरना घटना के बारे में बताया जाता है कि मालगाड़ी पुरवसिया कोल साइडिंग से बाढ़ एनटीपीसी कोयला लेकर जा रही था. ट्रेन संख्या 27587 के इंजन से 34वें वैगन से अचानक धुआं निकलने लगा. ट्रेन पिपराडीह स्टेशन से गुजरने के दौरान रेलकर्मियों ने इसकी सूचना पिपराडीह स्टेशन मास्टर बीबी सिंह को दी. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एके सिंह को दी. देखें वीडियो-  

विद्युत सप्लाई को बंद कराया गया

कोडरमा स्टेशन प्रबंधक ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए ट्रेन को लूप लाइन में लगवाया. इसके बाद यातायात निरीक्षक अरविंद सुमन ने विद्युत सप्लाई को बंद कराया. कोडरमा स्टेशन पहंचे दमकलकर्मियों ने आधे घंटे तक पानी की बौछार करने के बाद काबू पाया. इसे भी पढ़ें-    हाईकोर्ट">https://lagatar.in/highcourt-bans-juvnl-mds-salary/36750/">हाईकोर्ट

ने JUVNL के एमडी के वेतन पर लगाई रोक

धुआं विकराल रूप ले सकता था

स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि रेलकर्मियों की सतर्कता की वजह से समय रहते कोयले से उठते धुएं पर काबू पा लिया गया.  सुलगते कोयले से उठता धुआं विकराल रूप ले सकता था. यह समय रहते नियंत्रित कर लिया गया. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. इसे भी पढ़ें-  युवाओं">https://lagatar.in/amrit-mahotsav-of-independence-will-inspire-youth-hemant-soren/36695/">युवाओं

को प्रेरित करेगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ : हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp