Search

डुमरिया : नेटवर्क विहीन बीस गांवों में बीएसएनएल लगाएगा टॉवर, स्थान चिन्हित

Dumaria (Sanat Kr Pani) : डुमरिया प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराया जायेगा. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल द्वारा वैसे क्षेत्रों में टॉवर लगाया जायेगा जहां नेटवर्क की समस्या है. इसके लिए लगभग 20 गांव का चयन किया गया है. बीएसएनएल द्वारा डीईपीएल कंपनी के माध्यम से टॉवर लगाया जायेगा. प्रखंड के बादलगोड़ा, फॉरेस्ट ब्लॉक, घाघदा, कांटाकाटी, बारुनिया, फूलझरी, केंदुआ, लखाईडीह, हथनाबेड़ा, जारही, धोलाबेड़ा, सातबाखरा, पितामहली गांव को टॉवर लगाने के लिए प्रशासन द्वारा चयन किया गया है. शुक्रवार को बीएसएनएल के जेई सिताराम मार्डी, डीईपीएल के प्रतिनिधि अंबुज कुमार श्रीवास्तव ने फील्ड विजिट किया और उपलब्ध जमीन की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-students-took-the-exam-for-enrollment-in-eklavya-vidyalaya/">चाकुलिया

: एकलव्य विद्यालय में नामांकन के लिए विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp