Search

डुमरिया : मालवाहक ऑटो की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्चा घायल

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया मुख्य सड़क में रविवार को एक तीन वर्षीय बच्चा मालवाहक ऑटो की चपेट में आकर घायल हो गया. डुमरिया निवासी मंसा मुखी का पुत्र मिलन मुखी सड़क किनारे खेल रहा था. इस दौरान वह अचानक सड़क पर आ गया और ऑटो के एक पहिए से उसका पैर दब गया. परिजनों ने बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉ दुर्गा चरण मुर्मू ने उसका प्राथमिक इलाज किया. डॉ के मुताबिक बच्चे की एड़ी में गंभीर चोट आई है. बेहतर इलाज के लिए उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-broker-arrested-with-train-ticket-worth-52-thousand-in-parsudih/">जमशेदपुर

: परसुडीह में 52 हजार मुल्य के रेल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp