Dumariya : डुमरिया प्रखंड के हांड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से लापता छात्रा मिल गई है. कक्षा 9 की छात्रा 20 जनवरी से लापता हो गई थी. छात्रा आज सुबह बोमरो गांव पहुंची. पूरी तरह कमजोर और बेजान अवस्था में पैदल गांव की ओर जा रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और डुमरिया थाना को दी है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा आज, बोर्ड परीक्षा का डर दूर करेंगे, 38 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
इस संबंध में छात्रा के पिता ने लापता होने की सूचना थाना में देकर खोजबीन करने की मांग की थी. छात्रा ने ग्रामीणों को बताया कि वह एक्जाम के डर से स्कूल परिसर में बन रहे अधूरे बिल्डिंग में छुपी हुई थी. उसने बताया कि वह बिल्कुल भूखे और प्यासे अवस्था में ही छुपी रही.
[wpse_comments_template]