Dumaria (Sanat Kumar Pani) : जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती ने मंगलवार को डुमरिया प्रखंड का दौरा किया. समीर मोहंती ने खैरबनी, काश्मार, भागाबांदी, कुमड़ाशोल आदि गांवों में नुक्कड़ सभा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 19 मई को पीएम घाटशिला आये थे, लेकिन उन्होंने जमशेदपुर क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कहा. इस क्षेत्र के माइंस और कारखाने बंद हैं, उनको चालू करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की. इससे इस क्षेत्र के लोगों को बहुत निराशा हुई.
इसे भी पढ़ें : रांची SSP ने 84 अपराधियों को जिलाबदर करने और थाना में हाजिरी लगाने का भेजा प्रस्ताव
समीर मोहंती ने कहा पीएम के आने और माइंस खुलने को लेकर कुछ नही कहने से इनका वोटिंग नेगेटिव में चला गया है. सांसद विद्युत वरण महतो पर कटाक्ष करते हुए कहा जमशेदपुर जैसे क्षेत्र में एक एम्स जैसे अस्पताल खुलवाने के लिए कुछ नहीं कर सके. पीएम ने भी जमशेदपुर को 10 वर्षों के शासनकाल में कुछ नहीं दिया. उन्होंने लोगों से तीर धनुष में वोट करने की अपील करते हुए कहा पूर्वी सिंहभूम के सभी विधायक, सभी वर्गों के के लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो में पुराने विवाद में पड़ोसियों के बीच तलवारबाजी
आप सभी का समर्थन मिला तो गांव और जमशेदपुर क्षेत्र की समस्याओं को लोकसभा में उठाकर समाधान करायेंगे. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, शंकर चंद्र हेंब्रम, जयपाल सिंह मुर्मू, भगत बास्के, अर्जुन मुर्मू , सुरेश हेंब्रम, भगत हांसदा, काजमान सिंह सरदार, कांग्रेस के नित्यानंद साव समेत गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Leave a Reply