Dumka : जिले के शिकारीपाड़ा थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर हेमंत भगत की बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. वह इलाके में लगी सड़क जाम को हटा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें और एक अन्य कांस्टेबल को कुचल दिया.
सड़क हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थे एसआई
जानकारी के अनुसार, शिकारीपाड़ा इलाके में गिट्टी से लदे दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और सह चालक समेत कुल चार लोग घायल हो गए थे.
हादसे की सूचना पर एसआई हेमंत भगत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
जाम हटाने के दौरान हुआ हादसा
हादसे के कारण सड़क पर जाम भी लग गया था. ऐसे में एसआई हेमंत भगत दोबारा दुर्घटनास्थल पर लौटे और सड़क जाम हटाने व यातायात सामान्य करने में जुट गए. इस दौरान उनके साथ कांस्टेबल देवकी प्रजापति भी मौजूद थे.
जब दोनों पुलिसकर्मी सड़क पर व्यवस्था बहाल करने में जुटे थे, तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित ने उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में एसआई हेमंत भगत की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि कांस्टेबल देवकी प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तत्काल इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment