Dumka : दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के चोपाबथान गांव के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक दिलीप टुडू की मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा उसका साथी घायल हो गया. घटना रविवार रात की बताई जाती है. दिलीप टुडू भुस्कीपहाड़ी का रहने वाला था. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार दिलीप टुडू अपने दोस्त के साथ बाइक से आसनबनी गया था. लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों से सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दिलीप टुडू को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें : रिम्स का मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान जल्द तैयार करें : सीएम