Dumka : बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की एक टीम 4 सितंबर की सुबह रानीश्वर की हैंगिंग काण्ड की मृतका के घर पहुंची और हर संभव मदद का भरोसा दिया. समिति चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार और सदस्य डॉ राज कुमार उपाध्याय ने मृतका के पिता, मां और मौसी से घटना की जानकारी ली. पिता ने बताया कि उनकी तीन बेटियों और एक बेटा में मृतका सबसे बड़ी थी. समिति ने पीड़ित परिवार के घर का भी जायजा लिया. उसे प्रधानमंत्री आवास मिला है पर बिचौलिया ने काम पूरा नहीं किया है. आवास में खिड़की नहीं लगी है. प्लास्टर का काम अधूरा है. पीएम आवास का इस्तेमाल स्टोर रूम के रूप में किया जाता है. चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि समिति ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. घटना को लेकर दिग्घी ओपी (यूनिवर्सिटी) में भादवि की धारा 302, 376, 201, एसटी एसी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. समिति मृतका की छोटी बहन का कस्तुरबा विद्यालय में नामांकन करवायेगी. परिवार के इच्छा पर छोटे भाई को भी बालगृह में आवासित किया जा सकता है. समिति इस मामले का अपने स्तर से मोनिटरिंग कर रही है. समिति पीड़ित परिवार को सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिलना सुनिश्चित करवायेगी. यह">https://lagatar.in/dumka-there-should-be-an-nia-investigation-into-the-murder-of-tribal-minor-girl-babulal-marandi/">यह
भी पढ़ें : दुमका : आदिवासी नाबालिग लड़की हत्याकांड की एनआईए जांच हो- बाबूलाल मरांडी [wpse_comments_template]
दुमका : पीड़िता के परिवार से मिलने रानीश्वर पहुंची सीडब्ल्यूसी की टीम

Leave a Comment