Dumka : दुमका डीसी अभिजीत सिन्हा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने बारी-बारी से सबकी समस्याएं सुनीं और कुछ का मौके पर बी समाधान भी किया. बाकी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जांच कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.
जनता दरबार में ज्यादातर मामले पेंशन, राशन कार्ड, आवास के जुड़े हुए आए. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव है, उनका निबटारा तुरंत करें. उन्होंने कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है. इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. हर विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment