डीसी ने लोगों को किया सतर्क
Latehar : साइबर अपराधियों ने लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता के नाम से फर्जी वाट्सएप अकाउंट बना लिया है. उक्त वाट्सएप नंबर की डीपी (प्रोफाइल फोटो) में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की तस्वीर लगी हुई है, ताकि लोग भ्रमित होकर इसे डीसी का अकाउंट समझें. इस फर्जी वाट्सएप अकाउंट से मैसेज भेजकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है.
डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे फर्जी मैसेज या कॉल पर विश्वास न करे और किसी भी स्थिति में पैसे न भेजें. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस तरह की कोई मांग नहीं की जाती है. यदि किसी को इस प्रकार का मैसेज आता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन या नजदीकी थाना को दें. डीसी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है. साइबर सेल की मदद से फर्जी अकाउंट बनाने वाले की पहचान की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध लिंक या नंबर पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment