Search

दुमका : नशेड़ी पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से मार डाला, गिरफ्तार

Dumka : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के तरबंधा गांव में शराब के नशे में धुत पिता ने अपने ही पुत्र की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार रात की है. मृतक की पहचान रमेश राय (30 वर्ष) के रूप में हुई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने आरोपी पिता मदन राय को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी पंचावती देवी ने बताया कि रात करीब नौ बजे उसके ससुर मदन राय नशे की हालत में घर आए और पुराने जमीन विवाद को लेकर उसके पति के साथ झगड़ा करने लगे. शोर सुनकर गांव के कुल लोग आए उन्हें समझा कर चले गये. उनके जाने के बाद ससुर ने अचानक कुल्हाड़ी निकाली और अपने बेटे रमेश राय पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए तत्काल फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामल की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ें : खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-two-students-from-ranchi-again-drowned-in-remix-falls/">खूंटी:

रीमिक्स फॉल में फिर रांची के दो छात्रों की डूबकर मौत
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp