Dumka : दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास सड़क हादसे में एक बुजुर्ग केशल लाल देहरी की मौत हो गयी. वह निझोर गांव के रहने वाले थे. घटना सोमवार को साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार, केशव लाला देहरी साइकिल से काठीकुंड हाट से वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में काठीकुंड से चांदनी चौक जानेवाली कच्ची सड़क से मुख्य सड़क की ओर जा रहे थे, तभी दुमका की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
हाइवा ने टक्कर मारने के बाद उन्हें साइकिल समेत करीब 50 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर तेजी से भागने लगा. स्थानीय लोगों ने पीछा कर आमतल्ला के पास उसे पकड़ लिया. सूचना मिलतो हा पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment