परिवार की जमीन पर दबंगों ने जमाया कब्जा, लगायी न्याय की गुहार
एक्सपायर होने के बाद उसे मरीजों को दिया जा रहा है
सरकार द्वारा आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रख कर सरकारी स्वस्थ्य केंद्रों तक दवाई की आपूर्ति की जाती है. सरकार की यह सोच रहती है आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो, चिकित्सकीय सलाह के साथ-साथ मरीज को दवाई भी समय से मिल सके. दुकानदारों की लापरवाही की वजह से मरीजों को दवा नहीं मिल पाता है. और दवा रखे-रखे एक्सपायर हो जाती है. एक्सपायर होने के बाद उसे मरीजों को दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/incident-of-mob-lynching-postponed-by-ranchi-polices-readiness/43847/">रांचीपुलिस की तत्परता से टली मॉब लिंचिंग की घटना, पुलिस ने भीड़ से बचाई दो लोगों की जान
समय पर मरीजों को नहीं मिल पाता दवा
जिसे मरीजों की तबीयत ठीक होने के बजाये और खराब हो सकती है. मरीजों के स्वास्थ्य के साथ स्वास्थ्य केंद्र के लोग खिलवाड़ कर रहे है.अगर इस दवा का समय पर वितरण हुआ होता. तो केंद्र में यह एक्सपायर नहीं होता. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-fears-violence-and-unrest-said-came-in-nandigram-to-threaten-goon-voters-of-other-states/43849/">ममताको हिंसा और अशांति का डर, कहा, दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने नंदीग्राम आ गये