Search

दुमकाः रंगदारी नहीं देने पर होटल में हुई थी फायरिंग, 5 गिरफ्तार

Dumka : दुमका शहर के समीप कुसुमडीह स्थित राधिका होटल हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गयी काले रंग की स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों में किशोर यादव, उसका भाई बाबुल यादव, अनूप यादव, कौशल यादव और राजकुमार यादव शामिल हैं. फायरिंग की वारदात 30 नवंबर की रात हुई थी. रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने 6 राउंड गोली चलाई थी.इस मामले में छह नामजद और नौ अज्ञात आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 


एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि आरोपियों का होटल के संचालक के साथ पहले से विवाद चल रहा था. आरोपियों ने होटल संचालक से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने पर होटल के पास फायरिंग की थी. घटना के बाद होटल संचालक के बयान पर आठ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात के खिलाभ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था.


एसपी ने बताया कि दुमका सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जामा और सीमवर्ती बिहार के इलाके में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी किशोर यादव वर्ष 2016 में महुआडंगाल में जिला परिषद सदस्य भागवत रावत की हत्या में भी शामिल था. फिलहाल वल जमानत पर चल रहा था. अन्य आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है. छापेमारी में एसडीपीओ विजय कुमार महतो, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, मुफस्सिल थाना के एसआई नंदन कुमार सिंह व निरंजन सिंह, महिला पुलिस अवर निरीक्षक मेरीबीना किस्कू सहित अन्य शामिल थे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp