Rupam Kishore Dumka : उप राजधानी दुमका में हुए दो नाबालिग लड़की की हत्या के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम 5 सितंबर को दुमका पहुंची. टीम ने जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए हैं. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि दुमका में दो नाबालिग बच्चों की मौत के मामले की जांच में वे यंहा आए थे. इसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल कांड की मृतका के परिवार से मिले और जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अनुसंधान में शाहरुख के रूट की जानकारी नहीं ली है. वह लोग कहां से आकर यहां पर रह रहे हैं. इसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं है. वहीं दूसरे मामले में उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिवार से मिलने के लिए हम रानीश्वर उसके गांव पहुंचे. इस बात की जानकारी दुमका जिला प्रशासन को थी. उसके बावजूद जब हम वहां पहुंचे तो मृतक आदिवासी लड़की के परिजन घर में नहीं थे. आसपास के लोगों से पता चला कि उन्हें यहां से जीप में बैठा कर कहीं ले जाया गया है. जिला के अधिकारियों से जब बात हुई उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ लोग दुमका ले आए हैं. यही हम सर्किट हाउस में आयोग की टीम से मुलाकात करवा देंगे. [caption id="attachment_411132" align="alignnone" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/NCPCR-MEDIA-300x179.jpg"
alt="" width="300" height="179" /> पत्रकारों से बात करते आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो[/caption]
जिला प्रशासन पर आरोप आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि काफी देर से वो वहां रहे. लेकिन पीड़ित परिवार से उन्हें नहीं मिलने दिया गया. आरोप लगाया कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार से आयोग को मिलने नहीं देना चाहता है. कहा कि आयोग दोनों ही मामलों में पुलिस के अनुसंधान से संतुष्ट नहीं है. पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से कराने की वह अनुशंसा करेंगे. उन्होनें कहा कि रानीश्वर मामले में आरोपी युवक अरमान अंसारी की मां की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. लेकिन पुलिस ने उसे अभी तक उसे डिटेन नहीं किया है. पीड़ित परिवार से नाम मिल पाने को लेकर आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो काफ़ी गुस्से में दिखे.
यह">https://lagatar.in/dumka-dumka-closed-on-the-incident-of-cruelty-to-tribal-girl-market-and-roads-completely-deserted/">यह भी पढ़ें : दुमका : आदिवासी बिटिया से दरिंदगी की घटना पर दुमका बंद, बाज़ार और सड़कें पूरी तरह वीरान [wpse_comments_template]
Leave a Comment