Dumka: फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडवांस सीटी स्कैन मशीन का आज उद्घाटन किया गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लगभग 1.5 करोड़ की 32 स्लाइस की एडवांस सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एडवांस सीटी स्कैन की सुविधा मिलने से कोरोना महामारी में चिकित्सीय सुविधा को मजबूती मिलेगी. मरीजों को बाजार से सस्ती दर पर सीटी स्कैन मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इससे कोविड-19 के संक्रमितों की जांच में भी सुविधा होगी. उनके फेफड़ों की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सकेगी. और उनका समुचित इलाज समय से हो सकेगा. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को भी इसकी जानकारी दी.
एडवांस सीटी स्कैन मशीन से जनता को होगा लाभ
सीटी स्कैन मशीन नहीं होने की वजह से इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था. मरीजों को परेशान होना पड़ता था. और आवश्यक होने पर बाहर से सीटी स्कैन कराना पड़ता था. इस मशीन के आने से कोरोना संक्रमित मरीजों को ज्यादा सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं, स्टाफ, उपकरण, मशीन, वाहन आदी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. प्रत्येक कार्य के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है. उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखते हुए सहयोग की अपील किया है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित घर में आइसोलेट एवं अस्पतालों में भर्ती मरीज और उनके स्वजन चिकित्सक के सुझाव का पालन करें. समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के नम्बर पर सम्पर्क कर सुझाव ले सकते हैं. इस दौरान उपायुक्त ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील
उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटकॉल का पालन करने अपली की है. मास्क पहनना या शारीरिक दूर का पालन हो या फिर सैनिटाजेशन की बात हो, सभी का सावधानी से पालन का निर्देश दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्या भी सुनी और तुरंत सिविल सर्जन को समाधान का निदेश दिया. साथ ही वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न देकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. मौके पर अस्पताल अधीक्षक, सिविल सर्जन अनन्त झा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, सेन्टर रेडियोलाजिस्ट डॉ स्नेह कुमारी, क्लस्टर हेड रंजीत कुमार, सेंटर मैनेजर रितु राज एवं अन्य उपस्थित थे.