Dumka : दुमका जिले के हंसडीहा में देवघर रोड स्थित इंडियन बैंक की शाखा में पिछले साल हुई डकैती मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी नसीम खान उर्फ जब्बार खान को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी दुमका बस स्टैंड से हुई. बैंक में 8 अगस्त 2024 को अपराधियों ने 18,96,565 रुपए की डकैती की थी. शाखा प्रबंधक के बयान पर हंसडीहा थाने में कांड संख्या 71/2024 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
हंसडीहा थानाप्रभारी ताराचंद ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से तीसरे आरोपी नसीम खान को ट्रेस कर दुमका बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. उसे जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि इस कांड के दो आरोपियों रंजीत दास व दीपक दास को जरमुंडी बस स्टैंड से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
दुमका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डकैती कांड के तीसरे आरोपी नसीम खान उर्फ जब्बार को दुमका बस स्टैंड में देखा गया है.
इसके बाद एसडीपीओ अमित कच्छप के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुमका बस स्टैंड में छापेमारी कर नसीम खान उर्फ जब्बार उर्फ समशेर आलम उर्फ शमसुद्दीन अंसारी को दबोच लिया. वह हजारीबाग जिले के सादी गांव के बरही मोहल्ले का रहने वाला है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, हंसडीहा थाना प्रभारी तारा प्रसाद, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार, आईओ दिलीप कुमार, देव प्रताप चौधरी, विनोद उरांव, गिरिलाल सोरेन, अमित कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment