Search

दुमकाः बीमारी से परेशान महिला ने लगाई फांसी

Dumka : दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के हड़जोरिया नारायणपुर टोला निवासी एक महिला ने गंभीर बीमारी से परेशान होकर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि महिला ज्योतिका महतो (35 वर्ष) असाध्य रोग से परेशान थी. इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था. मंगलवार को उसने अपने घर में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी. महिला को बेटी है.

पति शीलन महतो की सूचना पर रानीश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. रानीश्वर थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि महिला ने बीमारी से आजिज आकर आत्महत्या कर ली है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp