Search

दुमका : टोंगरा से नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

Dumka : दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र से नाबालिग (किशोरी) के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. टोंगरा थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने बताया कि आरोपी मुस्ताक अंसारी थाना क्षेत्र के मानिकडीह गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी का अपहरण 28 अप्रैल की दोपहर कर लिया गया था. इस संबंध में किशोरी के पिता ने एक मई को टोंगरा थाना में लिखित शिकायत की थी. पिता के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और थाना प्रभारी पर दबाव डाला. ग्रामीणों के दबाव में आरोपी युवक लड़की को लेकर थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं किशोरी को मेडिकल जांच के लिए दुमका भेजा. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/start-the-process-of-opening-a-sports-university-in-jharkhand-cs/">झारखंड

में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रिया शुरू करें : सीएस
 
Follow us on WhatsApp