Search

दुमका के मितेन का नेशनल बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

Dumka : दुमका के मितेन चालक का चयन सीनियर नेशनल बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में हुआ है. यह प्रतियोगिता असम के गुवाहाटी में 10 से 13 जनवरी तक खेली जायेगी. इस प्रतियोगिता के लिए रिया रिचा सोरेन को झारखंड सीनियर विच हैंडबॉल टीम का कोच बनाया गया है. झारखंड की टीम गुवाहाटी पहुंच गई है. दुमका हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप्तो मुखर्जी ने मितेन चालक व रिया रिचा सोरेन को बधाई देते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की है. सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट डायरेक्टर डॉ सुजीत सोरेन, पूर्व स्पोर्ट डायरेक्टर डॉ शम्स तबरेज खान व डॉ तुषार ज्योति ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी हैं. यह भी पढ़ें : इंसान">https://lagatar.in/industrialists-like-narayana-murthy-and-subramaniam-want-to-convert-humans-into-machines/">इंसान

को मशीन में बदलना चाहते हैं नारायण मूर्ति व सुब्रमण्यम जैसे उद्योगपति
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp