Search

डुमरी उपचुनाव : इंडिया गठबंधन की पहली अग्नि परीक्षा, घटक राजद प्रचार से पहले करेगा बैठक, जदयू का रुख स्पष्ट नहीं

Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट में शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में उनकी पत्नी बेबी देवी नवगठित इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी हैं. सरकार में मंत्री बनायी गयी बेबी देवी ने 17 अगस्त को अपना नामांकन किया. 3 सितंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और 5 सितंबर को मतदान होगा. पूरे देश में एनडीए को रोकने के लिए विपक्षी पार्टियों ने जो इंडिया गठबंधन बनाया है, उसकी पहली अग्नि परीक्षा डुमरी उपचुनाव में होना है. लेकिन महागठबंधन की सहयोगी पार्टी राजद वहां चुनाव प्रचार शुरू से पहले बैठक करेगी. वहीं प्रचार को लेकर जदयू का रुख अबतक स्पष्ट नहीं है.

गिरिडीह-बोकारो के जिला अध्यक्ष प्रचार का संभाल चुके हैं कमानः संजय सिंह यादव

राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में हमारी पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष प्रचार का कमान संभाल चुके हैं. गिरिडीह और बोकारो के जिला अध्यक्ष महागठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी की जीत के लिए मैदान में पसीना बहा रहे हैं. वहीं राज्य स्तर के नेता भी चुनाव प्रचार में जाएंगे. इससे पहले पार्टी की एक बैठक होगी. इसके बाद तारीख का ऐलान किया जाएगा.

 रांची आने के बाद दूंगा जवाबः खीरू महतो

वहीं जनता दल यूनाइटेड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल तो जरूर किया गया है, लेकिन लगातार. इन (शुभम संदेश ) संवाददाता ने जब उनसे प्रचार को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि रांची आने के बाद इस विषय पर अपना बयान दूंगा. इसे भी पढ़ें ATS">https://lagatar.in/joint-operation-ats-and-ranchi-police-two-jjmp-militants-arrested-for-taking-levy-from-land-trader/">ATS

व रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: जमीन कारोबारी से लेवी लेने आए JJMP के दो उग्रवादी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp