गिरिडीह-बोकारो के जिला अध्यक्ष प्रचार का संभाल चुके हैं कमानः संजय सिंह यादव
राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में हमारी पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष प्रचार का कमान संभाल चुके हैं. गिरिडीह और बोकारो के जिला अध्यक्ष महागठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी की जीत के लिए मैदान में पसीना बहा रहे हैं. वहीं राज्य स्तर के नेता भी चुनाव प्रचार में जाएंगे. इससे पहले पार्टी की एक बैठक होगी. इसके बाद तारीख का ऐलान किया जाएगा.रांची आने के बाद दूंगा जवाबः खीरू महतो
वहीं जनता दल यूनाइटेड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल तो जरूर किया गया है, लेकिन लगातार. इन (शुभम संदेश ) संवाददाता ने जब उनसे प्रचार को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि रांची आने के बाद इस विषय पर अपना बयान दूंगा. इसे भी पढ़ें –ATS">https://lagatar.in/joint-operation-ats-and-ranchi-police-two-jjmp-militants-arrested-for-taking-levy-from-land-trader/">ATSव रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: जमीन कारोबारी से लेवी लेने आए JJMP के दो उग्रवादी गिरफ्तार [wpse_comments_template]