कहा, सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाला आदिवासी, मूलवासी और गरीबों के दुख-दर्द क्या जाने
Ranchi: डुमरी उपचुनाव को लेकर पोखरिया में आयोजित पहली जनसभा को संबोधित करते हुए रविवार को आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा, डुमरी उपचुनाव 2024 झारखंड की पटकथा लिखने का काम करेगा. यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव डुमरी की जनता लड़ रही है. इसका परिणाम राज्य को नई दिशा देगा. डुमरी की जनता का निर्णय राज्य की जनता को सरकार के 4 साल के कुशासन से मुक्ति दिलाने में सहायक साबित होगा. मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार पर व्यंग करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि ’मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतर कर सड़क मार्ग से प्रचार का साहस नहीं दिखा पा रहे हैं. अगर वह सड़क मार्ग से प्रचार करते, तो उनके चार साल के कार्यकाल और डुमरी के 19 साल के जेएमएम के शासन का चेहरा उन्हें यहां की सड़क पर दिख जाता. इसे पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-held-a-meeting-three-news-of-koderma-including-instructions-to-make-babulals-sankalp-yatra-a-success/">भाजपाने की बैठक, बाबूलाल के संकल्प यात्रा को सफल बनाने का निर्देश समेत कोडरमा की तीन खबरें मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ’राजा के बेटे को गद्दी मिली है, वह प्रजा का हाल नहीं जानते. आपके दुखों को समझ नहीं पाते हैं. सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाला आदिवासी, मूलवासी और गरीब के दुख दर्द क्या है नहीं जनता. सीएम परिवार को ही राज्य समझते हैं. यही जेएमएम का चरित्र भी हैं और चेहरा भी. सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी जनसभा में राजनीतिक सम्मान की बात कही है, लेकिन वह भूल गए कि राजनीति में सम्मान भागीदारी के आधार पर सुनिश्चित होता है. घर की बहू को मंत्री बना कर दारू बेचने की जिम्मेदारी देना किस प्रकार का सम्मान है. डुमरी की जनता और समाज को अपमानित करने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है. सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता को विश्वास दिलाने में नाकाम रहे हैं कि उनके राज्य में बिना पैसे दिए हुए कोई काम हो सकता है. इसे भी पढ़ें- …तो">https://lagatar.in/so-thats-why-good-doctors-do-not-want-to-come-to-jharkhand/">…तो
इसलिए झारखंड नहीं आना चाहते अच्छे डॉक्टर सरकार ने पुलिस और चोर के बीच के अंतर को समाप्त कर दिया है. पुलिस और चोर का आचरण एक करने का काम करते हुए यह सरकार आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने का काम कर रही है. आजसू पार्टी के चूल्हा प्रमुखों पर मुख्यमंत्री द्वारा हमलावर होने को लेकर उन्होंने जनता से बोला कि मुख्यमंत्री अपने चार साल के काम जनता को गिनाने की जगह हमारे चूल्हा प्रमुखों पर हमला करने का काम कर रहे हैं. मैने पहले ही बोला था कि चूल्हा प्रमुखों कि चर्चा पूरे चुनाव में होगी और इनके सभी मंत्री चूल्हा-चूल्हा करते नजर आएंगे. डुमरी के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, चुपचाप केला छाप पर बटन दबाकर यशोदा देवी को विजयी बनाने का कार्य करें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment