Ranchi : डुमरी से विधायक जयराम महतो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लगातार कार्यक्रमों और भागदौड़ के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई है. डॉक्टरों ने उन्हें पांच दिनों तक आराम करने की सलाह दी है.विधायक ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के स्नेह और आशीर्वाद से वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने सभी से सहयोग और समर्थन बनाए रखने की अपील की है.
क्या कहा विधायक ने?
विधायक जयराम महतो ने अपनी पोस्ट में लिखा -कल शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई, डॉक्टर से परामर्श के बाद कुछ दिनों के लिए आराम की सलाह दी गई है. फिलहाल अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. जनता के प्यार और आशीर्वाद से जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगा.
उन्होंने यह भी बताया कि वे अगले 4-5 दिनों तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.विधायक ने अपील की कि किसी भी आवश्यक काम या समस्या के लिए लोग जिला अध्यक्ष या पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment