Ranchi: राजधानी में ट्रैफिक पुलिस का लगातार चल रहा चेकिंग अभियान शहर के नजारे को पूरी तरह बदल रहा है. कुछ ही दिनों में हालात ऐसे हो गए हैं कि शहर की सड़कों से काला शीशा लगी गाड़ियां अचानक गायब हो गईं. खासकर महिंद्रा थार, जो अभी तक हर चौराहे और सड़क पर काले शीशे के साथ दौड़ती नजर आती थी, अब मानो नदारद हो गई है.
सख़्ती का असर सिर्फ कारों पर ही नहीं, बल्कि बाइक पर भी साफ दिख रहा है. बिना नंबर प्लेट की बाइकें अब सड़क पर नजर नहीं आ रही हैं. जगह-जगह पुलिस की टीमें वाहनों की जांच कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में 700 से 800 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं.
इतना ही नहीं, शहर के लगभग सभी सेकंड हैंड कार शोरूम को भी नोटिस थमाया गया है. निर्देश दिया गया है कि काला शीशा, मॉडिफाइड कार या प्रेशर हॉर्न वाली गाड़ियां बेचना सख्त मना है.डीटीओ रांची के आदेश के बाद ट्रैफिक विभाग एक्शन मोड में है और किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा. नियमों के उल्लंघन पर काले शीशे का जुर्माना 1000 रुपये तय किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment