Lagatar desk : बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'धमाल' के तीन पार्ट आ चुके हैं और इन्हें काफी पसंद किया गया है. अब इस फिल्म का चौथा पार्ट यानी 'धमाल 4' आने वाला है. हाल ही में अजय देवगन ने अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. फिल्म ईद यानी 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अजय देवगन ने शेयर की जानकारी
शेयर किए पोस्ट में अजय देवगन ने 'धमाल 4' की स्टारकास्ट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा - गैंग आप लोगों के लिए लेकर आया है आज की ताज़ा खबर जो अब जल्द ही लूटने जा रहा है आपका दिल और दिमाग. धमाल 4 – ईद 2026 में.पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का एक्साइटमेंट देखने लायक है. एक यूज़र ने लिखा इंतजार नहीं कर सकता. वहीं दूसरे ने कमेंट किया -फिर से ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है.
इन सितारों से सजी होगी ‘धमाल 4’ की टीम
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में शानदार स्टारकास्ट शामिल है- अजय देवगन अरशद वारसी ,जावेद जाफरी ,रितेश देशमुख ,रवि किशन ,संजय मिश्रा ,ईशा गुप्ता ,संजीदा शेख उपेंद्र लिमये ,अंजलि आनंद
अब तक तीन धमाकेदार पार्ट्स कर चुके हैं एंटरटेन
धमाल (2007) – फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म, जिसमें आदि और मानव की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता.डबल धमाल (2011) -मस्ती और ट्विस्ट से भरपूर सीक्वल.टोटल धमाल (2019) - बड़े स्टारकास्ट और वीएफएक्स से सजी एक फैमिली एंटरटेनर.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment