Ranchi : दुर्गा पूजा करीब है और इसको देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पूजा पंडालों की तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को शहर के कई बड़े पंडालों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उनके साथ कई वरीय अधिकारी मौजूद थे, जिनमें अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (शहर) अजीत कुमार, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, नगर निगम और बिजली विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहे.
किन-किन पंडालों का हुआ निरीक्षण?
रातु रोड, गौशाला रोड, बकरी बाजार, झंडा चौक डोरंडा, काली बाड़ी और जिला स्कूल समेत कई प्रमुख पंडालों में तैयारियों की स्थिति देखी गई.
प्रशासन ने दिए ये अहम निर्देश:
पंडालों में फायर सेफ्टी की पूरी व्यवस्था रहे.
हर जगह अलग एंट्री और एग्जिट गेट हों ताकि भीड़ में अफरा-तफरी न मचे.
बिजली आपूर्ति के लिए बैकअप जेनरेटर तैयार रखा जाए और तारों की सुरक्षा जांच हो.
पूजा समितियां प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें.
ट्रैफिक और सुरक्षा पर भी ध्यान
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पंडालों के आसपास यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने पूजा समितियों से भी अपील की कि भीड़ प्रबंधन में प्रशासन का सहयोग करें.
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सबसे ऊपर
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा है. उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि वे मिलकर इस पर्व को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के माहौल में सफल बनाएं.प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पूजा समितियों को हर संभव मदद दी जाएगी और पूरे जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment