Ranchi : रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं और शहर के कोने-कोने में पंडाल आकार लेने लगे हैं. इस बार भी राजधानी के कई प्रमुख पूजा समितियां अपने अनोखे थीम और विशालकाय पंडालों से लोगों को आकर्षित करने की तैयारी कर रही हैं.
बकरी बाजार पंडाल
हर साल की तरह इस बार भी बकरी बाजार का पंडाल खास आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस बार पंडाल का थीम कंबोडिया के विश्वप्रसिद्ध अंकोर वट मंदिर पर आधारित होगा. 14,500 वर्ग फीट क्षेत्र में फैले इस पंडाल को अब तक का सबसे विशाल पंडाल बताया जा रहा है. यहां स्थापित की जाने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा लगभग 26 से 27 फीट ऊंची होगी.
हरमू पंडाल
हरमू का पंडाल भी इस बार बेहद खास होने वाला है. ये पंडाल लगभग 70 लाख रुपये की लागत में बनाया जा रहा है. इसे उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर की झलक पर तैयार किया जा रहा है. समिति ने बताया कि प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के मूर्तिकारों द्वारा किया जा रहा है और इसे रांची लाकर स्थापित किया जाएगा. खास बात यह है कि दुर्गा पूजा के दौरान यहा कृष्ण लीला का आयोजन भी किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होगा.
रांची रेलवे स्टेशन पंडाल
रांची रेलवे स्टेशन का पंडाल इस बार दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक पेश करेगा. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी, जिससे पंडाल और भी भव्य दिखाई देगा.
पूरे शहर में अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाए जा रहे हैं. ऐसे में इस बार रांची की दुर्गा पूजा श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए बेहद खास और यादगार साबित होने वाली है.
Leave a Comment