: सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व बैंकों को सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश इसे भी पढ़ें - 2">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-reached-a-low-of-2-years-the-fund-remained-at-545-652-billion/">2
साल के निचले स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, 545.652 अरब डॉलर रह गया कोष
5 जुलाई को भी महसूस किये गये थे झटके
इससे पहले अंडमान और निकोबार में 5 जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. उस समय रिक्टर स्केल की तीव्रता 5.0 मापी गई थी. भूंकप के समय लोग घर से बाहर निकल आये थे. इस भूकंप का केंद्र अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से करीब 215 किलोमीटर दूर था. इसे भी पढ़ें - JSCA">https://lagatar.in/jsca-stadium-from-dhoni-to-williamson-and-smith-autographs-are-on-the-bat/">JSCAस्टेडियम : धोनी से लेकर विलियमसन और स्मिथ तक के ऑटोग्राफ बैट पर हैं अंकित
लद्दाख में 16 और 19 सितंबर को आया था भूकंप
बता दें कि बीते 19 सितंबर को लद्दाख में भी भूकंप के कारण धरती हिली थी. भूंकप के झटके लद्दाख के करगिल में सुबह 9.30 बजे महसूस किये गये थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 थी.भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था. उससे पहले 16 सितंबर को भी भूकंप आया था,जिसकी तीव्रता 4.8 थी. इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/india-beat-australia-by-6-wickets-rohit-shines/">भारतने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित चमके [wpse_comments_template]

Leave a Comment