Search

पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि फुटबॉल: संबलपुर व रामेश्वरम विश्वविद्यालय की जीत

Ranchi : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025–26 में आज कई रोमांचक मुकाबले खेले गए. खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल, अनुशासन और आक्रामक खेल दिखाया. कुछ मैच एकतरफा रहे तो कुछ मुकाबले अंत तक रोमांच से भरे रहे.

Uploaded Image

एक मैच में संबलपुर विश्वविद्यालय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय को 3–0 से हराया. संबलपुर की ओर से प्रदीप बरुआ, जगबंधु संता और महावीर खड़िया ने गोल कर टीम को जीत दिलाई.

 

दूसरे मैच में रामेश्वरम विश्वविद्यालय ने मजबूत खेल दिखाते हुए विश्व भारती विश्वविद्यालय को 2–0 से पराजित किया. इस मैच में चंद्रमोहन नायक और प्रतीक रंजन नायक ने गोल किए.

 

अन्य मुकाबलों में विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने डी.एस.पी.एम. विश्वविद्यालय को 2–0 से हराया, वहीं, कोल्हान विश्वविद्यालय ने एम.एस.सी.बी. विश्वविद्यालय पर 9–0 की बड़ी जीत दर्ज की.

 

इसके अलावा उत्कल विश्वविद्यालय और बांकुरा विश्वविद्यालय के बीच मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में बांकुरा विश्वविद्यालय ने 6–4 से जीत हासिल की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp