डॉट इन ने जब सांसद से 30 रुपये के तेल पर 60 रुपये के टैक्स का मामला उठाया तो उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ी हैं, इसलिए तेल के दाम बढ़े हैं. अगर आम लोगों को राहत देना है तो राज्यों को चाहिए कि, वे अपने टैक्स पेट्रोलियम पदार्थ पर कम करें और लोगों को राहत दें. इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-death-warrant-for-central-government-new-agricultural-law-farmers/27564/">रामगढ़:
केंद्र सरकार के नये कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट -बादल पत्रलेख [caption id="attachment_27594" align="aligncenter" width="600"]
alt="जयंत सिन्हा के बयान पर इरफान अंसारी ने पलटवार किया" width="600" height="400" /> जयंत सिन्हा के बयान पर इरफान अंसारी ने पलटवार किया[/caption]
जयंत के बयान पर इरफान का पलटवार
सांसद जयंत सिन्हा के इस अजीबोगरीब जवाब के बाद, जब कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जयंत सिन्हा भले ही विदेशों में पढ़ें हों, लेकिन उनकी जानकारी कम है. महंगाई राज्य सरकार के टैक्स को कम कर देने से कम नहीं होगी. क्योंकि सरकार के नीतिगत दोष के कारण महंगाई बढ़ी है. महंगाई आज नहीं बढ़ी है. यह इनके कार्यकाल से बढ़ती ही चली आई है. लेकिन जब जब महंगाई पर सवाल किया गया तो, उन्होंने देश का ध्यान भटकाने के लिए कभी पाकिस्तान कभी बांग्लादेश का राग अलापा. ऐसे कानून लाए जो देश को बांटने वाले थे. इसके पीछे केवल यह कारण था कि, देश का ध्यान महंगाई की ओर नहीं जाए और यह आम जनता को लूटते रहें. https://youtu.be/jTk-2ATisQgइसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-government-should-stop-ignoring-farmers-otherwise-they-will-play-brick-by-brick-pawan-sahu/27494/">धनबाद:
किसानों की अनदेखी बंद करे सरकार, नहीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे – पवन साहू
आम आदमी है महंगाई से परेशान
भले ही केंद्र सरकार महंगाई का ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़े या राज्य सरकार के लोग महंगाई को केंद्र की विफलता बताएं. आम आदमी बढ़ती महंगाई से परेशान है, और फिलहाल कहीं से भी राहत मिलती नहीं दिख रही. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-pensioners-organizations-under-the-banner-of-aiace-staged-a-sit-in-at-the-cmpf-commissioners-office/27546/">धनबाद:AIACE के बैनर तले पेंशनर्स संगठनों ने CMPF कमिश्नर कार्यालय को सामने दिया धरना

Leave a Comment