Search

प्रेम प्रकाश उर्फ PP, पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के केस में ED कोर्ट ने लिया संज्ञान

Ranchi : रांची ईडी की स्पेशल कोर्ट ने अवैध माइनिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संज्ञान लिया है. बता दें कि 15 सितंबर को ED द्वारा साहेबगंज एवं अन्य जिलो में अवैध खनन के केस में चार्जशीट दाखिल की गई थी. ED की चार्जशीट पर अब कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है. कोर्ट ने पावर ब्रोकर के नाम से जाने जाना वाला प्रेम प्रकाश उर्फ़ PP, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी बच्चू यादव पर दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. पढ़ें - Breaking">https://lagatar.in/breaking-naxalite-murad-yadav-arrested-with-reward-of-15-lakhs/">Breaking

: 15 लाख का इनामी नक्सली मुराद यादव गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें - तेजस्वी">https://lagatar.in/the-command-of-bihar-can-come-in-the-hands-of-tejashwi-indications-from-nitish-kumars-statements/">तेजस्वी

के हाथ में आ सकती हैं बिहार की कमान! नीतीश कुमार के बयानों से मिल रहे संकेत

ED झारखंड में पिछले कुछ महीनों से लगातार छापेमारी कर रही

बता दें कि साहेबगंज समेत अन्य जिलों में अवैध खनन से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध उत्खनन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED ने पंकज मिश्रा से जुड़े मामले की तफ़्तीश के दौरान मिले सबूतों और दर्ज बयानों के आधार अपनी चार्जशीट दायर की है. ED झारखंड में पिछले कुछ महीनों से लगातार छापेमारी कर रही है. ED ने अपनी कार्रवाई के क्रम में पंकज मिश्रा और दाहू प्रेम प्रकाश उर्फ़ PP को गिरफ्तार किया था. उक्त सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/prashant-kishors-opinion-on-rahul-gandhis-india-jodo-yatra-had-to-start-from-gujarat-or-any-bjp-ruled-state/">राहुल

गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रशांत किशोर की राय, गुजरात या किसी भाजपा शासित राज्य से करनी थी शुरुआत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp