Search

ED ने नहीं दाखिल किया जवाब, IAS पूजा सिंघल की बेल पर 12 जुलाई को सुनवाई

Ranchi : सस्पेंड IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की जमानत याचिका पर रांची ईडी(ED) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. ईडी(ED) की विशेष कोर्ट में सुनवाई अब 12 जुलाई को होगी. पिछली सुनवाई के दौरान ED की ओर से उनकी बेल पिटीशन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया था. लेकिन अब तक ED ने कोर्ट में जवाब दाखिल नहीं किया है. इसलिए सोमवार को बेल की बिंदु पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब जब ED अपना जवाब दाखिल करेगी उसके बाद ही पूजा की जमानत अर्ज़ी पर सुनवाई होगी.  पढ़ें - पूर्णिया">https://lagatar.in/purnia-the-bridge-built-on-the-phuleshwari-river-was-washed-away-in-the-floods-many-villages-lost-contact/">पूर्णिया

: फुलेश्वरी नदी पर बना पुल बाढ़ में बहा, कई गांवों का टूटा संपर्क

पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है

बता दें कि पूजा सिंघल ने अपने अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से बेल पिटीशन फाइल किया है. उन्होंने अपनी जमानत अर्जी में कई बातों का उल्लेख किया है. उन्होने बताया है कि समय-समय पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित IAS  पूजा सिंघल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी करवाई जा रही है. ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में उनकी पेशी हो रही है. गौरतलब है कि ईडी खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ चार्जशीट दायर कर सकती है. इस चार्जशीट में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह का भी नाम शामिल होगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने कबूल किया था कि वह आईएएस अधिकारी के बेहिसाब पैसे का प्रबंधन करता था. इसे भी पढ़ें - Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-35-new-patients-found-in-24-hours-18-healthy-number-of-active-cases-344/">Jharkhand

Corona Update : 24 घंटे में मिले 35 नये मरीज, 18 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बढ़कर 344

कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

बता दें कि ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ईडी को बेहिसाब पैसे और आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसके अलावा कई जिले के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है. बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/cm-eknath-shindes-litmus-test-in-maharashtra-assembly-today-both-eknath-shinde-and-uddhav-thackeray-factions-issued-whips-to-mlas-whose-whip-will-run/">महाराष्ट्र

विधानसभा में CM एकनाथ शिंदे की अग्निपरीक्षा आज, शिंदे और उद्धव ठाकरे दोनों गुटों ने विधायकों को व्हिप जारी किये, किसका Whip चलेगा!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp